कोलकाता : एक तरफ पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत से ️निपटने व दूसरी ओर प्रदूषण से बचने के लिए राज्य सरकार ने एक नया उपाय ढूंढ निकाला है। सरकार ने अब निजी बस रूटों पर सीएनजी बस चलाने का फैसला लिया है। इसी महीने के अंत तक सेवा शुरू हो जाएगी। राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार सीएनजी प्रथम चरण में 5 बसों को उतारा जायेगा।
सीएनजी बसें खरीदने के लिए बस मालिकों को अनुदान या सहज़ शर्त पर क़र्ज़ दिया जायेगा। जल्द ही इस विषय पर निर्णायक फैसला लिया जायेगा। बताया जा रहा है की 32 सीटों वाली एसी बस उल्टाडांगा के 15 नंबर बस स्टैंड से करुणामयी होती हुई शापूरजी तक चलेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने निजी बस मालिकों से सामने आने का आह्वान किया है। 19 अप्रैल से इंदौर से कोलकाता के लिए बसें रवाना होंगी।
चेसिस बना रही है आईचर व बसों की बॉडी बना रही है ऑडी।यह नयी बसों की अधिकतम दूरी 17 किलो मीटर तक रहेगी। बताया जा रहा है कि सीएनजी जिस तरह पर्यावरण मित्र रहेगी उसी तरह से आरामदायक भी रहेगी। डीजल से चलने वाली बसों से खर्च भी कम रहेगा। डीजल से जो बस जितनी चलती है, सीएनजी उतने ही खर्च में 20 फीसदी ज्यादा चलेगी।
यह बता दें कि डीजल की कीमत जहाँ 100 रुपये पार कर गई है वहीं सीएनजी 74 रुपये प्रति किलो है। सिटी सुबरवन बस सर्विसेस के महासचिव टिटो साहा का कहना है कि राज्य सरकार के इस फैसले का वे स्वागत करते हैं। हर बस के भीतर सीसीटीवी कैमरा रहेगा, 32 सीटे रहेंगी। न्यूनतम किराया 20 रुपया व अधिकतम किराया 35 रुपया रहेगा। प्रति किलो पर 5-5.5 किलो मीटर चलेगी। लगभग 100 किलो मीटर की दूरी तय करने में 1500 रुपये का गैस लगेगा जबकि डीजल 2500 रुपये का लगता है।