बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिले में बीजेपी की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ कटाक्ष करने के बाद मुर्शिदाबाद के विधायक गौरी शंकर घोष और राज्य समिति के दो अन्य सदस्यों ने राज्य समिति के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उन सदस्यों में बहरमपुर के विधायक कंचन मैत्रा भी शामिल हैं।
रविवार को बहरमपुर में पत्रकार वार्ता में विधायक गौरी शंकर घोष ने कहा कि जिलाध्यक्ष के पास जिला कमेटी के गठन के लिए 51 नाम भेजे गए थे। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने 18 लोगों के नामों को छोड़कर अपनी पसंद के लोगों को शामिल किया है। राज्य नेतृत्व को घटना की कई बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई इसीलिए उन्होंने राज्य कमेटी सचिव के पद से इस्तीफा दिया है। विधायक ने चेतावनी दी है कि जिले में बीजेपी को बचाए रखने के लिए वे अलग गुट बनाएंगे।
उधर, बहरमपुर के विधानसभा विधायक कंचन मैत्रा ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष तुगलक जैसा व्यवहार कर रहे हैं। अपनी मर्जी से पार्टी चला रहे है। इसका खामियाजा विभिन्न चुनावों में भुगतना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने राज्य कमिटी से इस्तीफा दे दिया है। एक अन्य बानी गांगुली ने भी आज राज्य कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।