- पार्षद तपन की हत्या मामले में गिरफ्तार सत्यवान का आरोप- ‘कांड के पीछे और भी बड़े लोग’
पुरूलिया : झालदा के कांग्रेस पार्षद तपन काँदु की हत्या मामले में अभियुक्त सत्यवान प्रमाणिक के आरोपों के बाद पार्षद हत्याकांड का रहस्य और भी गहरा गया है। रविवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस वैन में कोर्ट ले जाते समय सत्यवान प्रमाणिक ने पत्रकारों से कहा कि पार्षद तपन कांदू की हत्या के पीछे और भी बड़े लोगों का हाथ है। लेकिन वे बड़े लोग कौन हैं, इस बारे में सत्यवान ने कुछ नहीं बताया।
पार्षद तपन कांदू की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन
अभियुक्तों नरेन कांदू, सत्यवान प्रमाणिक और कलेवर सिंह को पुलिस ने रविवार को जिला कोर्ट ले जाया गया। पुलिस वैन में जाते समय सत्यवान ने कहा कि घटना में बड़े लोग हैं। उसने इस संबंध में आगे कुछ नहीं कहा। कोर्ट ने अभियुक्तों को 10 दिनों की रिमांड पर भी भेजा है। उन्हें 27 अप्रैल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभियुक्तों के पास से दो पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और कुछ रुपये बरामद किए हैं।
इस बीच खबर है कि सीबीआई को कांग्रेस पार्षद की हत्या के एक और अभियुक्त का नाम पता चला है। पिछले शुक्रवार को भी इस मामले में कलेवर सिंह और आशिक खान का नाम सामने आया था। हत्या की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के अधिकारी रविवार को करीब साढ़े 11 बजे दो वाहनों से झालदा के अस्थायी सीबीआई कैंप कार्यालय पर पहुंचे।