पटना : बिहार के कटिहार जिले में रविवार की सुबह गोलाघाट के पास गंगा नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि सात लोगाें के लापता हैं। माैके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है।
रविवार सुबह सात बजे के करीब 12 किसानों को दियारा से लेकर एक छोटी नाव निकली थी। नाव पर प्राणपुर, बुधनगर एवं किशनपुर गांव के लोग नाव में सवार थे। यह लाेग पड़ोसी राज्य झारखंड के साहिबगंज में बासकोल स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। बताया गया कि क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण नाव गंगा नदी में पलट गई सभी लाेग डूबने लगे। कुछ लाेग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए।
हादस की खबर पर एसडीआरएफ की टीम माैके पहुंची और लापता लोगों की खोजबीन शुरू की। रेस्क्यू किये गये लाेगाें का इलाज अहमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। गंगा नदी में डूबे तीन लाेगाें के शव निकाल लिए गए हैं। अभी
सात लाेग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू चला रही है।
घटना के संबंध में कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस को भेज दिया गया है।नदी से निकाले गए शवाें की शिनाख्त की जा रही है।