जम्मू, : अमरनाथ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के 49 वर्षीय श्रद्धालु राकेश कुमार सोनी की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें गांदरबल जिला अस्पताल लाया गया जहां से एसकेआईएमएस सौरा रेफर किया गया। एसकेआईएमएस पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पंतनगर, उत्तर प्रदेश निवासी राकेश कुमार सोनी के रूप में हुई है।