नयी दिल्ली : तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ का आगाज हो गया। प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाने के लिए आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पावन अवसर पर एक्स हैंडल पर लिखा, ” भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन!”
उन्होंने लिखा है, ” आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाते हुए महाकुंभ-2025 प्रयागराज में शुरू हुआ। महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है।”
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ की शुरुआत आज पौष पूर्णिमा से हुई है। बताया गया है कि सुबह आठ बजे तक लगभग 40 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है। 12 किलोमीटर एरिया में बना स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरा है। संगम बिंदु पर हर घंटे में दो लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।