कोलकाता : महानगर के जादवपुर के ऐतिहासिक इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (आईआईसीबी) के रासायनिक शोधनागार में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई है। आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग ने बताया गया है कि दोपहर के समय रसायनिक शोधनागार के एक कमरे से धुएं का गुबार के साथ आग की लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने की कोशिश में जुट गईं। रसायनिक शोधनागार विभाग में बड़ी संख्या में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी थी। इस पर अग्निशमन विभाग की 10 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बताया गया कि खबर लिखे जाने तक आग पर काबू तो कर लिया गया था लेकिन इसे पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका था। अभी भी कूलिंग का काम चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार है कि बहुमंजिला इमारत के चौथे तल पर मौजूद रसायनिक विभाग में आग लगने के कुछ देर बाद भारी विस्फोट की आवाज भी सुनी गई है। दावा किया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ होगा। कूलिंग के बाद ही अग्निशमन विभाग की टीम विस्फोट की कोई जानकारी दे सकेगा। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।