कोलकाता : कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के पावन अवसर पर जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ कविगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर तापस रॉय, तमघ्नो घोष, पार्षद विजय ओझा, राजीव सिन्हा, पूर्णिमा चक्रवर्ती, प्रमोद सिंह, भोला प्रसाद सोनकर, किशन झवर, अनिल खैरवार, संजय मिश्रा, सुबोध दास, अधिवक्ता पूजा सोनकर, सुरेश सोनी, विवेक जायसवाल, शैलेन्द्र तिवारी, आकाश अग्रवाल, सूरज सोनी, आदर्श सिंह, शुभम सिंह, प्रकाश सिंह, दिलीप पोद्दार, बबलू सोनकर, अरुण गुप्ता, अभिषेक सोनकर, सनोज सिंह सहित अन्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था “मैं नहीं हम” द्वारा किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच सेवा भाव से शीतल पेय जल और मिठाई का वितरण किया गया। इस पुनीत सेवा में धार्मिक संस्था “1008 बाबा बासुकीनाथ कांवड़िया संघ” का भी अहम योगदान रहा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 25 बैसाख को ठाकुर बाड़ी में पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए और रवींद्रनाथ टैगोर के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और कविगुरु की रचनाओं का पाठ भी किया गया, जिसने माहौल को भावविभोर कर दिया।