कोलकाता : कोलकाता की दुर्गापूजा दुनिया भर में मशहूर है। यहाँ हर पूजा पंडाल का अपना एक थीम होता है। इसी कड़ी में दक्षिण कोलकाता के त्रिकोण पार्क में एक अनोखा दुर्गा पंडाल लोगों को आकर्षित करेगा। प्रतापादित्य रोड में मोटर गैरेज श्रमिकों के कठिन जीवन को दर्शाने वाले इस पंडाल का उद्घाटन दक्षिण कोलकाता की सांसद व कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन माला रॉय ने किया।
पूजा पंडाल तक पहुंचना एक जर्जर मोटर कार रिपेयरिंग गैरेज में प्रवेश करने का एहसास देता है, दुर्गा की प्रतिमा को एक ट्रक पर रखा गया है और जो लोग यहां आए हैं, उन्होंने इस अवधारणा की बहुत सराहना की है। इसे ‘काली – अनकही कहानी’ नाम दिया गया है। काली नाम के एक गैरेज मजदूर की अनकही कहानी और उसके संघर्ष को इसमें दर्शाया गया है।