उड़ी में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश को भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया है। नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी के साथ-साथ पाकिस्तान ने स्वार्म ड्रोन के जरिये संवेदनशील सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था लेकिन सतर्क सेना व अन्य सुरक्षाबलों की जबावी रणनीति के सामने उसकी हर प्रहार को नाकाम कर दिया। इसी बीच बारामुला जिलें के उडी में पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गई है। घायल को उपचार के लिए अस्ताल पहुंचाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कश्मीर घाटी से लेकर जम्मू संभाग तक सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच सीमा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।

इसी बीच बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरूवार को पाकिस्तानी सेना ने नागरिकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रजरवानी से बारामुला की ओर जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास पाक गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हमले में रजरवानी की निवासी नरगिस बेगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हफीजा नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जीएमसी बारामुला में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इस बीच उड़ी के अलावा कुपवाड़ा जिले में भी पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। सेना के अनुसार पाकिस्तानी गोलाबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा रहा है। दोनों इलाकों में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। सीमावर्ती इलाकों में सेना, बीएसएफ और अन्य एजेंसियों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *