सिउड़ी : बीरभूम जिले के जमालपुर में अवैध बालूघाट पर कब्जे को लेकर मंगलवार सुबह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गई। इस बीच हुई बमबारी में एक व्यक्ति का पैर उड़ गया जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मारपीट के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, कांकरतला थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में अवैध रेत खदान है। आरोप है कि अजय नदी से बालू निकाले जा रहे हैं। बालूघाट पर कब्जे को लेकर मंगलवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों समूहों के बीच भारी झड़प हो गई और देखते ही देखते बमबारी शुरू हो गई। बम विस्फोट से इलाका दहल उठा।
बमबारी में सत्तार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, उसका एक पैर उड़ गया। उसे पहले नाकरकेंडा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण बर्दवान मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है। घटना की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।