West Bengal : 220 रुपए चुराने के आरोप में युवक की सामूहिक पिटाई, बचाने गए पिता की हत्या

पश्चिम बर्दवान : पश्चिम बर्दवान जिले में कुल्टी थाने के नियामतपुर पुलिस चौकी अंतर्गत लछीपुर इलाके में बुधवार शाम महज 220 रुपए चुराने के आरोप में एक युवक की इलाके के कुछ अन्य युवकों ने सामूहिक पिटाई कर डाली। आरोप है कि जब युवक के पिता अपने बेटे को बचाने पहुंचे तो उनपर भी लोगों ने शाबल से हमला कर दिया। चोट के कारण युवक के पिता की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान कृष्णा गोस्वामी (48) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने इलाके के पांच युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आसनसोल में कुल्टी थानांतर्गत लछीपुर इलाके में कृष्णा गोस्वामी अपने परिवार के साथ रहते थे। आरोप है कि बुधवार की सुबह से इलाके में घूम रहे बदमाशों ने कृष्णा गोस्वामी के छोटे बेटे पर ₹220 चुराने का आरोप लगाया और उसे ढूंढने लगे।

आरोप है कि इलाके के रहने वाले रैना, बुलू, सुभाष, बृंदा और उत्तम नाम के पांच युवक कृष्णा गोस्वामी के बेटे की तलाश कर रहे थे। शाम युवक उसे ढूंढते हुए उसके घर आये। जैसे ही युवक उनकी पकड़ में आया, उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर कृष्णा गोस्वामी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। कुछ पड़ोसी भी आ गए। आरोपित युवक को पीटते पीटते खींच कर अपने साथ ले जाने लगे। उनके हाथों में लोहे की रॉडें थीं। कृष्णा गोस्वामी अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में कूद पड़े। उन्होंने अपने बेटे को पीट रहे युवक को रोकने की कोशिश की। तभी उन युवकों ने कृष्णा गोस्वामी पर शाबल से प्रहार कर दिया। शाबल लगने से कृष्णा सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। यह देख आरोपित वहां से भाग गए। लहूलुहान अवस्था में जब कृष्णा गोस्वामी को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *