कोलकाता : एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने कोलकाता में स्थायी दफ्तर खोला है और जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाली है। आप के बंगाल प्रभारी और केंद्रीय नेता संजय बोस रविवार को आधिकारिक तौर पर उस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
आप का प्रदेश कार्यालय रूबी जंक्शन के पास हाल्तू हॉस्पिटल रोड पर होगा। संजय ने कहा, ‘’पहले हमने प्रत्येक जिले में सांगठनिक ताकत बढ़ाने का फैसला किया। कई जिलों में संगठन पहले ही मजबूत हो चुका है। अब प्रदेश कार्यालय की आवश्यकता थी। अच्छी जगह की तलाश काफी समय से चल रही थी। अंतत: जो राज्य के प्रभारी हैं, उन्होंने इसे अंतिम रूप दे दिया है।”
दरअसल अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब पर कब्जा करने के बाद बंगाल में संगठन को मजबूत करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। दुर्गापुर, मेदिनीपुर, कूचबिहार में पार्टी के स्थायी कार्यालय पहले से मौजूद हैं।