कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरते हुए अपनी पार्टी के नेताओं को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के कार्यकलापों पर उनकी अदृश्य नजर है। वह खुद ही पहरेदार हैं। किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके पास हर रोग की दवाई है।
तृणमूल सांसद ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि स्थानीय नेताओं की जी-हजूरी और अच्छे बुरे काम करके पंचायत चुनाव में टिकट ले लेंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है, सब कुछ शीर्ष नेतृत्व के हाथ में है। उन्होंने कहा कि कौन क्या बात कर रहा है, कौन क्या काम कर रहा है, प्रत्येक पंचायत, नगर पालिका, जिला के पार्टी नेताओं पर नेतृत्व की अदृश्य नजर है। अभिषेक ने कहा कि जो लोग केशपुर में राजनीति करते हैं उन्हें पता है कि कौन माकपा समर्थक है कौन भाजपा और कौन तृणमूल? कौन लोगों के साथ खड़ा था और कौन लोगों के खिलाफ। उन्होंने कहा कि किसी को अगर लगता है कि तृणमूल कांग्रेस का पैंट शर्ट पहनकर चुनाव के समय पार्टी का आदमी बनने का ढोंग करेगा और वह पहचाना नहीं जाएगा तो यह उसका बहुत बड़ा भ्रम है।
दीदी के दूत कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जा रहे नेताओं के खिलाफ सामने आ रहे जनाक्रोश पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के सामने सिर झुकाना ही होगा। जिन नेताओं की वजह से पार्टी को सिर झुकाना पड़ेगा, उन्हें हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज चेतावनी देकर जा रहा हूं, सुधर जाइए, इसके बाद इलाज होगा। अभिषेक ने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ का अभिवादन कर यह भी कहा कि यह उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी जनसभा है, इतनी भारी भीड़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।