कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा महिलाओं को आर्थिक मदद देने से संबंधित पश्चिम बंगाल सरकार की लक्खी भंडार योजना को बंद करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि मैं हूं इसलिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इस योजना को बंद नहीं कर सकेंगे।
अभिषेक ने कहा, ”बीजेपी लक्खी भंडार को बंद करना चाहती है। जब बीजेपी नेता आएं तो पूछ लेना।” अभिषेक ने कहा, ”मैं यहां हूं, देखते हैं लक्खी भंडार कौन बंद करता है? जब तक तृणमूल सरकार है, न तो राष्ट्रपति और न ही प्रधानमंत्री लक्ष्मी भंडार को बंद कर पाएंगे।” अभिषेक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”देश में काला धन बढ़ गया है। गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। समान नागरिक संहिता लाने से संविधान बदल जाएगा। सेव सिस्टम हटा दिया जाएगा। हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी खुद अपने संकल्प पत्र में यह बात कह रही है।”
तृणमूल निभाएगी निर्णायक भूमिका
उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर चार जून को सरकार बनती है तो तृणमूल निर्णायक भूमिका निभाएगी। सरकार बनने पर ”इंडी गठबंधन” बीपीएल परिवारों को साल में 10 सिलेंडर मुफ्त देगा। भाजपा का घोषणापत्र केवल विभाजन और भेदभाव की राजनीति की बात करता है। सौ सुनार की, एक लोहार की मुहावरे का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक जून एक झटके में बीजेपी को खत्म कर देगी।