हुगली : एक राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने मंगलवार को हुगली जिले में पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर एक साथ हमला बोला। अभिषेक ने कहा कि अभी देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। लेकिन इसमें भी विरोधी राजनीतिक दलों को एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के दौरान लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
अभिषेक बनर्जी ने एनआईए के डायरेक्टर पर भाजपा से साठगांठ का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की। अभिषेक ने कहा कि एनआईए के एसपी रैंक के अधिकारी के साथ भाजपा का एक आदमी उसके घर में बैठक करता है यह उच्च अधिकारियों के साठगांठ के बिना संभव नहीं है।
वर्तमान में एनआईए चुनाव आयोग के अधीन है चुनाव आयोग जब पश्चिम बंगाल के डीजीपी को दो बार बदल सकता है तो उसे एनआईए के डायरेक्टर कभी तबादला कर देना चाहिए। हुगली की संसद लॉकेट चटर्जी के बारे में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस बार उनका हारना तय है। अब वह पूर्व सांसद बन जाएंगी।