कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने दरकिनार कर दिया है।
अभिषेक बनर्जी को मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए जाना था। पिछले हफ्ते ईडी ने नोटिस भेजकर उन्हें बुलाया था लेकिन वह नहीं गए।
उल्टे अभिषेक बनर्जी की ओर से एक पत्र ईडी को भेजा गया है। इसमें उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को संबोधित करते हुए लिखा है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया है। अभिषेक ने अपने पत्र में लिखा है कि साफ-सुथरे तरीके से बताएं कि आखिर मुझे बुलाने का क्या कारण है।