कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोमवार शाम मुलाकात की है। शाम चार बजे के करीब 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल साथ लेकर अभिषेक राजभवन कोलकाता के अंदर गए। यहां राज्यपाल ने सभी की बातें ध्यान से सुनी है। 20 मिनट तक बैठक हुई। इस दौरान अभिषेक बनर्जी की ओर से एक भारी ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया है जिसमें 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का फंड बकाया होने और इसके जल्द भुगतान से संबंधित आंकड़े दिए गए हैं।
इसके बाद अभिषेक बनर्जी राजभवन से बाहर निकले हालांकि उन्होंने मीडिया से अभी तक बात नहीं की है। राजभवन के बाहर पिछले हफ्ते गुरुवार से अभिषेक ने गवर्नर से मिलकर मनरेगा के बकाए भुगतान की मांग पर धरना शुरू किया था जिसका आज पांचवा दिन है। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल से मिलने के बाद धरना खत्म करेंगे।
माना जा रहा है कि अब उनका धरना खत्म हो सकता है। हालांकि इस बारे में पार्टी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम चार बजे माननीय राज्यपाल से मुलाकात की और मनरेगा पर एक ज्ञापन सौंपा। गवर्नर ने धैर्यपूर्वक सबकी बातें सुनी है। उन्होंने कहा कि मामला भारत सरकार के ध्यान में लाया जाएगा और बंगाल के लोगों के कल्याण के लिए जो भी आवश्यक होगा वह किया जाएगा।