कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुर्शिदाबाद में जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि अभी बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है। इसके बाद वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। दोनों में तृणमूल को जिताइए, हम दिल्ली से आपका हक छीन कर लाएंगे।
उन्होंने कहा कि 2019 में तृणमूल को 34 से कम, केवल 22 सीटें मिली थीं इसीलिए आज बंगाल के हिस्से की राशि रोकी गई है। अगर वर्ष 2024 में भी 2014 की तरह पार्टी को 34 सीटें मिलेंगी तो किसी की हिम्मत नहीं होगी बंगाल का रुपया रोकने की, हम दिल्ली से बंगाल का हिस्सा छीन कर लाएंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों का अधिकार मारने का हक किसी भी सरकार को हक़ नहीं है। अगर पश्चिम बंगाल से 10 लाख लोग दिल्ली चले जाएं और आंदोलन करें तो किसी भी सरकार की हिम्मत नहीं कि वह खामोश बैठे रहे। बंगाल का हिस्सा देना ही होगा। मैं खुद लोगों को लेकर दिल्ली जाऊँगा। बनर्जी ने कहा कि लोगों को अपने हित में तृणमूल के उम्मीदवारों को जीत दिलानी होगी ताकि दिल्ली में हम मजबूत रहें और किसी भी सरकार को झुकाने का माद्दा रखें।