बैरकपुर : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बैरकपुर जिले की भाटपाड़ा नगर इकाई में कांकिनाड़ा आर्य विद्यालय (उच्च माध्यमिक) में सदस्यता अभियान चलाया गया।
एबीवीपी के विचारों से प्रेरित हो सैकड़ों विद्यार्थी ने सदस्यता ग्रहण किया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला SFD प्रमुख अभिषेक सिंह, पूर्व सोशल मीडिया सह संयोजक ऋत्तिक साव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाटपाड़ा नगर के सह कार्यवाह व अधिवक्ता अमल राजा साव, सोनू साव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।