मां फ्लाईओवर पर हादसा, इंटरव्यू देने जा रही युवती बाइक से गिर…

कोलकाता : कोलकाता के मां फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें इंटरव्यू देने जा रही एक युवती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। डोमजुड़ की रहने वाली यह युवती सॉल्टलेक स्थित एक आईटी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रही थी, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

सोमवार सुबह युवती ने जल्दी पहुंचने के लिए एक ऐप-आधारित बाइक सेवा ली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां फ्लाईओवर पर चढ़ते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और युवती का हेलमेट खुलकर गिर गया। इसके बाद वह बाइक से नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना मिलते ही प्रगति मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बाइक चालक का इलाज एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसा कैसे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *