उचित कार्रवाई न होने पर शुभेंदु ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
कोलकाता : मंगलवार को जिस बस के धक्के से नौ लोगों की जान गयी थी उस बस का परमिट खत्म हो गया था। इस संबंध में बुधवार को दस्तावेज शेयर करने के बाद राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लिखा कि कल ऑटो और एक सरकारी बस के धक्के से आठ आदिवासी महिलाओं और ऑटो चालक की मौत हो गई। बस अचानक उनकी लेन में चला गया। जिस तरह ममता बनर्जी की नैतिकता समाप्त हो गई है, उसी तरह एसबीएसटीसी (पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था) की बस का वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र भी समाप्त हो गया है। महिलाएं दिहाड़ी मजदूर थीं, जो खेतों में धानरोपण कर घर लौट रही थीं। व्यक्ति ऑटो रिक्शा चला रहा था। दोषियों को चिन्हित कर सजा दी जानी चाहिए। अगर पश्चिम बंगाल सरकार छिपाने की कोशिश करती है, तो एक जनहित याचिका दायर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीरभूम में बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत नौ मजदूरों की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर बीरभूम के मल्लारपुर थाने के मेटेलडांगा गांव के पास हुआ। घटना के बाद से बस चालक और खलासी फरार हैं।