हावड़ा : हावड़ा साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को उत्तर प्रदेश को गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान गौतमबुद्ध नगर निवासी 31 वर्षीय कपिल कुमार के रूप में हुई है।
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ने बुधवार सुबह बताया कि आरोपित कपिल कुमार के खाते में पीड़ित की ठगी की गई राशि में से 20 लाख रुपये भेजे गए थे, जिसमें से उसने 19.50 लाख रुपये स्पाइस मनी के माध्यम से निकाल लिए और शेष 50 हजार रुपये अपने पास रख लिए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
ठगी गई राशि में से 6.17 लाख की वसूली
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते कुल ठगी गई राशि का लगभग 20.57 प्रतिशत यानी छह लाख 17 हजार रुपये बरामद कर पीड़ित को लौटा दिया गया है। बाकी की रकम की वसूली और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपित को आज न्यायिक प्रक्रिया के तहत नोएडा स्थित सूरजपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे हावड़ा लाया जाएगा। इसके बाद हावड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस इस फ्रॉड से जुड़े अन्य गिरोह के सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ट्रांजेक्शन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें।