कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मुर्शिदाबाद जिले के सूती थानांतर्गत चांदूर मोड़ से जाली नोट के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद ढिडुल इस्लाम (33) के तौर पर हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से 94 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। सारे नोट 500 रुपये के हैं।
सीआईडी की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि नोटों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि पहली नजर में देख कर उसे पहचान पाना आसान नहीं है। उसे गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही। सूती थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।