कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर दो साल तक नशा देकर यौन शोषण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
लड़की का दावा है कि उसका पिता इरशाद सिद्दीकी, नशे की हालत में अपने साथियों के साथ उसे बेहोश कर दुष्कर्म करता था।
आखिरकार, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता के फोन से मामा का नंबर निकाला और उनसे संपर्क किया। ट्रेन से बिहार से भागकर वह पश्चिम बंगाल के बारासात के योगदीघाटा काजीपाड़ा स्थित मामा के घर पहुंची।
बुधवार को पीड़िता और उसकी मां ने बारासात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की मां का भी आरोप है कि इरशाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और उनके कार्यस्थल पर जाकर हंगामा करने के साथ-साथ उन पर हाथ भी उठाया, जिससे उनकी नौकरी छिन गई।
पीड़िता की मां को डर है कि इरशाद पहले भी कई महिलाओं की तस्करी कर चुका है और अगर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वह उनकी बेटी को वापस बिहार ले जाकर बेच सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।