कृष्णनगर : नदिया जिले के हाँसखाली में दुष्कर्म के चलते नाबालिग की मौत के मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच सोमवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचा लेकिन आरोप है कि उन्हें मृतका के घर जाने से रोक दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा महिला मोर्चा की नेता अर्चना मजूमदार ने आरोप लगाया कि मृतक के परिवार के लोगों से बात करना तो दूर उन्हें मिलने तक नहीं दिया गया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाये।
हाँसखाली में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही विपक्ष सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार हमलावर है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ रोष जताया है। उनका कहना है की राज्य में कानून का राज नहीं है। घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को हुई घटना के मुख्य अभियुक्त ब्रजगोपाल ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त ब्रज उर्फ सोहेल को सोमवार को रानाघाट कोर्ट ले जाया गया। पुलिस ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।