दक्षिण दिनाजपुर : आवास योजना का काम ठीक से चल रहा है या नहीं, लाभार्थी काम शुरू कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करने के लिए बालुरघाट नगर पालिका के चेयरमैन अशोक मित्रा और अधिकारियों ने लाभार्थियों के घरों का दौरा किया। मंगलवार को वे नगर पालिका के वार्ड 13, 14 व 15 में गये।
राज्य सरकार ने हाल ही में आवास योजना का सर्वे कराया है। पूरी राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। हालांकि, कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों ने सूची सामने आने के बाद विरोध भी किया है। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगते रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त चेतावनी दी है कि आवास को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं करेंगी। इसके बाद बालुरघाट नगरपालिका शहरी क्षेत्र में आवास परियोजना की प्रगति की जांच करने उतरी।
नगरपालिका सूत्रों के मुताबिक, इस बार शहर में 125 उपभोक्ताओं को मकान बनाने के लिए पैसा मिल रहा है। नगरपालिका की ओर से पौने दो करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। लाभार्थी को पैसा देने के बाद नगरपालिका यह जांच कर रही है कि उपभोक्ता ने घर का निर्माण शुरू किया है या नहीं और यदि हां तो कितनी प्रगति हुई है।