मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को डिप्टी स्पीकर नरहरि झिजवल ने एकनाथ शिंदे सहित 12 बागी विधायकों के विरुद्ध दलबदल कानून के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है। इनमें एकनाथ शिंदे, तानाजी सावंत, संदीपन भुमरे, संजय शिरसाट, अब्दुल सत्तार, भरत गोगावले, प्रकाश सुर्वे, अनिल बाबर, बालाजी किनीकर, यामिनी जाधव, लता सोनावने और महेश शिंदे शामिल हैं।
शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने विधानभवन में गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिजवल के पास पार्टी के 12 विधायकों पर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए 12 याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक दल ने पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इनमें से कई विधायकों ने कारण देते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी लेकिन 12 विधायकों ने इसका सही कारण नहीं दिया था। बैठक में बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले 12 विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। उसका जवाब नहीं मिलने पर इन सभी के विरुद्ध विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पास याचिका दाखिल की गई है।