कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रसेनजीत ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने शनिवार को पत्र की प्रति ट्विटर पर भी डाली है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा है कि कृपया इस समस्या पर ध्यान दें। पत्र में प्रसेनजीत ने बताया है कि तीन नवंबर को उन्होंने स्विगी के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए खाने का आर्डर दिया था। बाद में मोबाइल एप्लीकेशन पर मैसेज आया कि खाना उनके घर पहुंच चुका है जबकि उन्हें मिला नहीं था। उन्होंने इसके खिलाफ स्विग्गी को फोन कर शिकायत भी की, जिसके बाद उन्हें ऑर्डर के एवज में भुगतान किए गए रुपये को रिफंड भी कर दिया गया था। पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति इस मोबाइल एप्लीकेशन पर भरोसा कर अतिथियों के लिए खाना मंगाए या कोई अपने लिए रात का खाना ऑर्डर करे और इसी तरह से उनके साथ भी हो तो क्या होगा। इस पर रोक लगनी चाहिए। सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की खूब सराहना भी हो रही है।
Respected PM @narendramodi and Respected CM @MamataOfficial, your kind attention please. pic.twitter.com/fry7F6wYl7
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) November 6, 2021