कोलकाता : रुपये लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में फंसी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का दावा किया है। दसमीं की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर झूठ बोल रहे हैं।
उन पर आरोप लगाने वाले झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में दावा किया था कि महुआ मोइत्रा की पार्लियामेंट्री आईडी उनके भारत में रहने के दौरान दुबई से लॉग इन हुई थी। इसकी जानकारी नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने एजेंसियों को दी है।
इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है की आवश्यकता पड़ने पर एनआईसी भविष्य में लोकसभा अथवा विशेष अधिकार समिति को डिटेल देगी। इसको आधार बनाते हुए महुआ मित्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “कौन झूठ बोल रहा है? दो दिनों पहले फर्जी डिग्री वाले ने कहा कि एनआईसी ने ऑलरेडी दुबई में मेरी पार्लियामेंट्री आडी की लॉगइन से संबंधित डिटेल दे दी है।
अब अश्विनी वैष्णव कह रहे हैं कि एनआईसी भविष्य में मांगे जाने पर लोकसभा और एथिक्स कमेटी को लॉगिन आईडी की डिटेल देंगे। मैं भाजपा का मेरे खिलाफ चलाए जा रहे फर्जी अभियान का स्वागत करती हूं। लेकिन अदानी प्लस गोड्डा अच्छी रणनीति नहीं है।”