कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह 8:00 बजे से जारी है। शुरुआती तीन घंटे में लगभग तीन राउंड की गणना के बाद मुर्शिदाबाद की बहरामपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी उल्लेखनीय बढ़त बना चुके हैं। वह 26 हजार वोटो के अंतर से आगे चल रहे हैं। इसी तरह से आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया भी 8.5 हजार वोटो के अंतर से आगे हैं।
बैरकपुर लोकसभा सीट जिस पर 2019 में भाजपा के टिकट पर अर्जुन सिंह ने जीत दर्ज की थी वहां इस बार भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। हालांकि बीच में वह तृणमूल में चले गए थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद वह भाजपा में लौट आए थे। इस बार गिनती में तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक उनसे नौ हजार वोटो से आगे चल रहे हैं।
मथुरापुर में तृणमूल उम्मीदवार बापी हलदर आगे हैं। इसी तरह से आरामबाग से बीजेपी उम्मीदवार अरूपकांति दीगर आगे हैं। कांथी में बीजेपी उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी आगे हैं। श्रीरामपुर में तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी 13 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।