कोलकाता : देशभर में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। पश्चिम बंगाल में भी इन किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। शनिवार को मेयर फिरहाद हाकिम ने कोलकाता में टीकाकरण की रूपरेखा पर बैठक की है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास स्टॉक में लगभग 1.5 लाख टीके हैं।
फिरहाद हाकिम के मुताबिक कोलकाता के अलग-अलग स्कूलों में सोमवार से टीकाकरण शिविर शुरू हो जाएंगे। पर्याप्त जगह वाले स्कूलों में कैंप खोले जाएंगे। उस स्कूल के छात्रों और क्षेत्र के अन्य स्कूलों के छात्रों को वहां आकर मुफ्त टीकाकरण कराना होगा।
25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने 15-18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत की घोषणा की थी। इसलिए केंद्र ने को-वैक्सिन और जाइकोव डी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। हालांकि, चूंकि बाजार में पर्याप्त ज़ायकोव डी नहीं है, इसलिए हर किशोर को कोवैक्सिन दिया जाएगा। साथ ही अगले सोमवार से देशभर में कोरोना बूस्टर डोज शुरू हो जाएगा जो पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा।