कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर अनशन पर बैठे पांच छात्रों ने आखिरकार 12 दिन बाद सोमवार को अपना आंदोलन खत्म कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सक विनायक सेन के हाथों फल का जूस पीने के बाद छात्रों ने अपना अनशन खत्म किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अब छात्र संघ चुनाव के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग अथवा प्रशासन के भरोसे नहीं रहेंगे बल्कि खुद ही चुनाव करवाएंगे। छात्रों ने बताया है कि एमबीबीएस में चार सालों में पांच-पांच के हिसाब से कुल 20 पदों पर चुनाव होंगे। इसका संचालन चार विशिष्ट व्यक्तियों को सौंपा जाएगा। इसी पर सहमति बनने के बाद अनशन खत्म किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छात्रों के अनशन को खत्म करवाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी मौके पर पहुंची थीं लेकिन उन्होंने आंदोलन को विपक्ष की सह पर करार देकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य निदेशक भी पहुंचे थे लेकिन बात नहीं बन पाई थी।