कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी और नंदीग्राम विधानसभा से बनर्जी को मात देने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी लंबे वक्त बाद एक मंच पर आने वाले हैं। नमामि गंगे मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को कोलकाता में रहेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। उसी मंच पर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि अधिकारी की कुर्सी प्रधानमंत्री के दाहिने ओर रहेगी जबकि ममता बनर्जी बायीं ओर बैठेंगी।
वैसे भी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दफ्तर में जाकर शुभेंदु अधिकारी ने मुलाकात की थी और दोनों ने शिष्टाचार के तौर पर एक दूसरे का अभिवादन किया था। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर खासतौर पर हमलावर रहे हैं।
ऐसे में इस साल के अंत में ममता बनर्जी के साथ शुभेंदु अधिकारी का एक मंच पर होना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे। हावड़ा स्टेशन पर ही इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसमें भी शुभेंदु अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यहां भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है इसलिए दोनों की भेंट इस कार्यक्रम में भी हो सकती है। नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन गार्डनरीच में किया जाएगा जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी दोनों शामिल रहने वाले हैं। नेवी के क्षेत्रीय मुख्यालय में पीएम मोदी का कार्यक्रम है। बताया गया है कि शुभेंदु अधिकारी न केवल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे बल्कि शुक्रवार की सुबह प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए भी वही जाएंगे। दमदम हवाई अड्डे से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए रेसकोर्स मैदान में आने वाले हैं। वहां भी शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी रहेगी। हालांकि पीएम के स्वागत में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कौन जाएगा, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।