कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित ‘कालीघाट के काकू’ के नाम से मशहूर सुजयकृष्ण भद्र को प्रेसिडेंसी जेल से निकालकर मंगलवार देर रात जोका स्थित ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। सीबीआई ने उन्हें अपनी हिरासत में लेने से पहले उनकी स्वास्थ्य जांच कराई। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सीबीआई की टीम प्रेसिडेंसी जेल पहुंची। लगभग दो घंटे बाद एक अत्याधुनिक एंबुलेंस लाई गई। इसके बाद रात 12:25 बजे ‘काकू’ को जेल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया।
जेल से बाहर आते समय ‘काकू’ व्हीलचेयर पर थे। उन्होंने सफेद शर्ट, काली पैंट, कंधे पर शॉल, सिर पर काली टोपी और चप्पल पहन रखी थी। रात 12:43 बजे उन्हें एंबुलेंस से उतारकर व्हीलचेयर के जरिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद सीबीआई उन्हें रात 2:30 बजे निजाम पैलेस ले गई।
विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को आदेश दिया था कि ‘कालीघाट के काकू’ को 21 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में रखा जाएगा। स्वास्थ्य जांच के लिए एक केंद्रीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि ‘काकू’ को हर दिन एक घंटे के लिए अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन सीबीआई पूछताछ के दौरान वह वकील से बातचीत नहीं कर सकते।
मंगलवार रात जब सीबीआई प्रेसिडेंसी जेल पहुंची, तब तक मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं हुआ था। इससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या सीबीआई उसी रात ‘काकू’ को अपनी हिरासत में ले पाएगी या उन्हें बुधवार सुबह तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, देर रात 12:25 बजे उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया और फिर निजाम पैलेस पहुंचाया गया।
‘कालीघाट के काकू’ को पहले भर्ती घोटाले के मामले में ईडी से राहत मिल चुकी थी। हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी लेकिन सीबीआई ने सोन अरेस्ट दिखाने के लिए लगातार कोशिश जारी रखा। इसके बावजूद वह प्रेसिडेंसी जेल अस्पताल में चिकित्सा के लिए रह रहे थे। सोमवार और मंगलवार को उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।