मुख्यमंत्री से नहीं हो सका संपर्क
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ईडी अधिकारियों ने जोका ईएसआई अस्पताल में उनकी चिकित्सकीय जांच करवाई है। यहां मीडिया वालों से बात करते हुए पार्थ चटर्जी ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई है।
दरअसल शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे ईडी के अधिकारियों ने नाकतला स्थित पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की थी। 28 घंटे तक लगातार जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह करीब 10 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक शहर के विभिन्न हिस्सों में उन्हें गाड़ी में घुमाते हुए ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर जोका ईएसआई अस्पताल पहुंचे। यहां उनकी चिकित्सकीय जांच हुई है। इसके बाद कोर्ट में पेशी की तैयारी है।
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद पार्थ को मीडिया वालों ने घेरा था। यहां उनसे पूछा गया कि क्या आप की मुख्यमंत्री से बात हुई है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने कोशिश की थी बात नहीं हो सकी है। उनसे पूछा गया कि ईडी अधिकारी आप को कहां ले जा रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता।