उत्तर दिनाजपुर : जिले में चोपड़ा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर इलाके में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की ‘हत्या’ करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को चाय बागान से बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि मृत युवती का नाम नरगिस परवीन (20) है।
नरगिस के परिवार के मुताबिक, सुल्तान अहमद की शादी डेढ़ महीने पहले लक्ष्मीपुर इलाके की रहने वाली नरगिस परवीन से तय हुई थी। 19 जून को उनकी शादी होनी थी। लड़के वालों ने लड़की के परिवार से दहेज के तौर पर सात लाख मांगे गए थे जिसे स्वीकार कर लिया गया था। इतना ही नहीं, लड़की के परिवार ने कहा था कि शनिवार को सुल्तान के परिवार को तीन लाख एडवांस में दिए गए थे। लड़की को शनिवार रात आधार और वोटर आईडी के साथ घर से निकलने के लिए कहा गया था। वादे के मुताबिक लड़की घर से निकली लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।
रविवार को नरगिस के नहीं मिलने पर उसके परिवार ने चोपड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सुल्तान आधी रात को पुलिस थाने गया और उसने बताया कि उसने अपनी होने वाली पत्नी की ‘हत्या’ कर दी है और शव को सीमा के पास चुटियाखोर ग्राम पंचायत के इलाके में एक चाय बागान में दफनाया दिया है। पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची। चाय बागान से शव बरामद किया गया। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपित पूछताछ कर रही है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस घटना में सुल्तान के पिता, भाई और अन्य लोग शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृत युवती के परिजनों ने लक्ष्मीपुर इलाके में सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने जाकर स्थिति को काबू में किया।