कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने बशीरहाट पुलिस जिले से दो अधिकारियों को हटा दिया है। संदेशखाली इसी पुलिस जिले के अंतर्गत आता है। बाहुबली तृणमूल नेता शेख शाहजहां की 55 दिनों बाद गिरफ्तारी के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (डीआईबी) के डीएसपी सुजीत कुमार मंडल और इंस्पेक्टर काजल बनर्जी को उनके पद से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है। मंडल को रायगंज पुलिस जिले में फिर से नियुक्त किया गया है जबकि बनर्जी को राज्य सीआईडी में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बैरकपुर पुलिस जिले के एक इंस्पेक्टर राकेश चटर्जी ने मंडल की जगह ली है। उन्होंने कहा कि चटर्जी हिंगलगंज पुलिस स्टेशन और हेमनगर पुलिस स्टेशन की भी निगरानी करेंगे। इसके अलावा, रक्तिम चट्टोपाध्याय, जो पहले सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) के रूप में कार्यरत थे वे बनर्जी की जगह लेंगे।
उल्लेखनीय है कि शाहजहां को गिरफ्तार करने में बंगाल पुलिस को 55 दोनों का समय लग गया था जिसकी वजह से राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।