नयी दिल्ली : माँ काली के पोस्टर विवाद से सुर्खियों में आईं फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई रोज नए-नए ट्वीट कर रही हैं। आज भी उन्होंने एक नया ट्वीट किया, जिससे फिर हंगामा शुरू हो गया है। लीना ने ट्वीट में भगवान शिव और माँ पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है। लीना के इस ट्वीट पर लोग उन्हें घेर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लीना ने गुरुवार की सुबह 7.15 बजे ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया। इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा, ‘कहीं और…’ वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और माँ पार्वती का रोल निभाने वाले दो शख्स सिगरेट पीते दिख रहे हैं। लीना के इस ट्वीट पर आम जनता से लेकर राजनेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन ऐंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस ने आईपीसी की धारा 153ए और 195 ए के तहत दर्ज की है।