कोलकाता : बॉलीवुड के मशहूर गायक केके के आकस्मिक निधन के बाद नजरूल मंच को राज्य सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। फिलहाल प्रशासन नज़रुल मंच में सभी कॉलेजों के कार्यक्रमों को बंद करने का फैसला लेने जा रहा है। इस संबंध में केएमडीए मेयर फिरहाद हाकिम को प्रस्ताव दे चुका है।
चारों ओर से बंद वातानुकूलित नजरूल मंच में सीटों की संख्या 2700 है लेकिन मंगलवार को केके को देखने के लिए कम से कम 7000 लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इतनी अधिक भीड़ होने के कारण एसी के चलने का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। इसके कारण नज़रुल मंच के भीतर काफी गर्मी हो रही थी। इसी बीच स्पॉट लाइट का प्रकाश और समस्या कर रहा था। केके ने लाइट बंद करने का अनुरोध भी किया था।
यह कहें कि मंगलवार की शाम नजरुल मंच में काफी अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी तो गलत नहीं होगा। आयोजकों पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं। ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार नज़रुल मंच को लेकर एक बड़ा निर्णय लेने जा रही है । कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने स्वयं ये बात बताई।