कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही बंगाल का अपना एक दिवसीय दौरा पूरा कर वापस लौटे हैं। कोलकाता पहुंचे इन दोनों शीर्ष नेताओं ने कोर कमेटी और संगठन की तीन बड़ी बैठकें कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब बुधवार को बंगाल भाजपा ने अलग से बैठक शुरू की है।
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि बंद कमरे के अंदर हो रही बंगाल भाजपा की सांगठनिक बैठक में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए जो टारगेट दिया है उसे पूरा करने की रणनीति बनाई जा रही है। कम से कम 35 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा है। उसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में जिला, मंडल, बूथ तक नेतृत्व तय करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है । इसी को लेकर बैठक हो रही है।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसे बरकरार रखने के साथ ही सीटों की संख्या कम से कम दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा गया है। इसके साथ ही अनुपम हाजरा जैसे उन नेताओं को पार्टी से किनारे लगाने को कहा गया है जो सार्वजनिक फोरम पर बयानबाजी करते हैं।
पूरे राज्य में ऐसे नेताओं की सूची बनाई जा रही है। नए पुराने नेताओं जिनमें बेहतर तालमेल है उनको लेकर अलग-अलग कमेटी बनाई जाने के बारे में सोचा जा रहा है। बैठक के मुद्दे मूल रूप से पार्टी संगठन की मजबूती पर केंद्रित हैं।