हुगली : कोरोना और ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य चुनाव आयोग द्वारा आसन्न नगर निगम चुनावों को तीन सप्ताह कर लिए स्थगित किये जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
घोष ने आगे कहा कि भाजपा शुरू से ही चुनाव को टालने की मांग कर रही थी। शनिवार को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चंदननगर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार में पहुंचे थे। दिलीप घोष ने चंदननगर पहुंचकर सबसे पहले छह नंबर वार्ड लक्ष्मीगंज बाजार इलाके में भाजपा उम्मीदवार शिप्रा मंडल के समर्थन में प्रचार किया। इसके बाद घोष बाग बाजार मोड़ से भाजपा उम्मीदवार को लेकर सीधे बहूबाजार तक गए।
वहां से उन्होंने 26 नंबर वार्ड में जाकर प्रचार किया। इसके बाद 26 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सोमा राय के घर उन्होंने दोपहर का भोजन किया। इसके बाद 22 और 23 नंबर वार्ड में दिलीप घोष ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे।