दो वर्ष बाद खुला तारकेश्वर मंदिर का गर्भगृह, शिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़

हुगली : महाशिवरात्रि के मौके पर हुगली जिले के विख्यात तारकेश्वर शिव मंदिर का गर्भगृह लगभग दो वर्षों बाद मंगलवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले तकरीबन दो वर्षों तक मंदिर का गर्भगृह भक्तों के लिए बंद था। भक्तों को चोंगा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक करवाया जाता था। लेकिन मंगलवार से भक्त गर्भगृह में जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं और उनका जलाभिषेक कर रहे हैं।

मंदिर के पुजारी उत्पल चटर्जी ने बताया कि अब गर्भगृह में जाकर भक्त भगवान के सीधे दर्शन कर सकेंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर हुगली जिले में स्थित इस प्रसिद्ध शिवालय में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सकल मनोरथ पूर्ण होते हैं। तारकेश्वर के इस शिव मंदिर पर भक्तों की विशेष आस्था है। इसलिए विभिन्न जिलों से भक्तगण आकर शिवरात्रि के दिन भगवान का जलाभिषेक करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *