बनगांव (उत्तर 24 परगना) : राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17 घंटे की पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता शंकर आढ्यो को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बनगांव स्थित घर से शंकर की गिरफ्तारी के बाद जब ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हो रहे थे तब एक बार फिर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने ईडी अधिकारियों को घेरने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा के लिए साथ मौजूद केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया जिसके बाद शंकर को लेकर केंद्रीय एजेंसी की टीम कोलकाता पहुंची।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि शुक्रवार रात तकरीबन 12:30 बजे जब ईडी के अधिकारी शंकर आढ्यो को गिरफ्तार करने के लिए घर से बाहर निकले तो महिलाओं के एक समूह ने ईडी की गाड़ी के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे ईडी के अधिकारियों और केंद्रीय बलों के जवानों के खिलाफ भी नारे लगा रही थीं। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि एक गाड़ी पर पथराव भी किया गया। शंकर आढ्यो के समर्थकों ने बार-बार कार रोकने की कोशिश की।
ल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह ईडी के जांच अधिकारी संदेशखाली में राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच करने तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर गये थे। तब सीआरपीएफ के 32 जवान भी मौजूद थे। इन सबके बीच करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी अधिकारियों और सेंट्रल फोर्स के जवानों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। किसी तरह ईडी अधिकारियों और केंद्रीय बल के जवानों ने अपनी जान बचाई। इस घटना में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए।