अग्निपथ : बैरकपुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी रेल

  • बिना विलंब के इस योजना को बंद करे केंद्र : अर्जुन सिंह

बैरकपुर : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेल अवरोध किया। बैरकपुर स्टेशन के पास 14 नंबर रेल गेट पर शनिवार को सुबह तकरीबन 10:00 बजे प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस कारण सियालदह-नैहाटी रूट पर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गयीं।खबर सुनकर रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए।

इस दौरान रेल पुलिस के जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई। अंततः 11:20 बजे पर रेल पुलिस के जवानों को प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक पर से हटाने में सफलता मिली। इसके बाद धीरे-धीरे सियालदह-बैरकपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के कारण ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि केंद्र की यह योजना एक गलती है इसलिए केंद्र इसे बिना विलंब के वापस ले। जो लोग देश के लिए प्राण न्योछावर करने की भावना से सेना से जुड़ेंगे, उनके लिए ठेका नियुक्ति का नियम सही नहीं है। उन्होंने संसद में भी अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के प्रति आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *