कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी में बने एम्स अस्पताल में कथित तौर पर नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सीआईडी के समन पर भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। मंगलवार की सुबह के समय वह भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में हाजिर हुए। बांकुड़ा के विधायक दाना से अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है।
इसके पहले सीआईडी की टीम इनके घर जाकर इनकी बेटी मैत्रेयी दाना से पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि मैत्रेयी को एम्स में नियुक्ति के लिए नीलाद्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था। एक व्यक्ति ने कल्याणी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके आधार पर सीआईडी जांच कर रहा है। इस मामले में दाना के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार, भाजपा विधायक बंकिम चंद्र घोष और चार अन्य लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है।