कोलकाता : सीआईडी ने कल्याणी एम्स भ्रष्टाचार मामले में नदिया जिले के चाकदह से भाजपा विधायक बंकिम घोष की पुत्रवधू को नोटिस भेजा है। उनका नाम अनुसूया घोष है। आरोप है कि नदिया जिले के कल्याणी स्थित एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर उन्होंने कई लोगों को ठगा और अपने राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर गैरकानूनी तरीके से नियुक्तियां कराई। सीआईडी ने शुक्रवार को नोटिस भेजकर अनुसूया को तलब किया था लेकिन वह नहीं आईं। उसके बाद शनिवार को सीआईडी ने उन्हें दोबारा नोटिस भेजा। अनुसूया घोष को बुधवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है।
साथ ही सीआईडी ने जानना चाहा है कि क्या वह पूछताछ के लिए सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन आएंगी या सीआईडी उनके घर आकर उनसे पूछताछ करे। सीआईडी ने सोमवार को इसी मामले में बाँकुड़ा के भाजपा विधायक नीलाद्रिशेखर दाना की बेटी को भी तलब किया है। भाजपा विधायक दाना ने हालांकि कहा कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है।
आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेताओं ने कल्याणी एम्स में दबाव बनाकर अपने रिश्तेदारों को नौकरी दी है। उस सूची में चाकदह से भाजपा विधायक बंकिम घोष की पुत्रवधू अनुसूया भी शामिल हैं। बांकुड़ा से भाजपा विधायक नीलाद्रिशेखर दाना की बेटी का नाम मैत्रेयी है। आरोप है कि उन्होंने भी ऐसा किया है।