कोलकाता : चुनाव बाद हिंसा के एक मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल रविवार को भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय में हाजिर नहीं हुए। बताया गया है कि अनुब्रत मंडल अपनी अस्वस्थता के कारण अनुपस्थिति नही हुए हैं।
इससे पहले शनिवार को भी पशु तस्करी में मामले में पूछताछ के लिए बीरभूम के नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने तलब किया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई को इसकी वजह उनकी शारीरिक अस्वस्थता बताया था। उन्होंने कहा कि अनुब्रत मंडल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनका घर से बाहर जाना संभव नहीं है। हालांकि उनके वकील ने कहा कि अगर सीबीआई अधिकारी उनके घर जाकर उनसे पूछताछ करना चाहते हैं तो अनुब्रत को कोई समस्या नहीं है।
इसी बीच अनुब्रत मंडल रविवार को दूसरे नोटिस यानी चुनाव बाद की हिंसा मामले में भी दोपहर तक सीबीआई दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स नहीं पहुंचे। अनुब्रत के वकील ने बताया कि वह अस्वस्थ होने के कारण पेश नहीं हो पाएंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अब सीबीआई उनके घर जा कर पूछताछ करेगा या नहीं?
उल्लेखनीय है कि अनुब्रत मंडल गत 6 तारीख को पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए निजाम के पैलेस जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन बीच में ही अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल जाना था। सांस की समस्या होने पर वे 17 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई, डॉक्टरों ने अनुब्रत मंडल को करीब चार सप्ताह तक आराम करने को कहा है।