सिलीगुड़ी : बागडोगरा हवाई अड्डा पर मंगलवार से विमान परिसेवा सामान्य हो गई है। दो सप्ताह तक हवाई अड्डा बंद रहने के बाद आज से हवाई यातायात फिर से शुरू हुई है। पहली फ्लाइट मंगलवार सुबह आठ बजे एयरपोर्ट पर उतरी। विमान उतरते ही हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों का अभिवादन किया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को 28 जोड़ी उड़ानों का संचालन किया जाएगा। दरअसल, बागडोगरा हवाई अड्डे को 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रन-वे की मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था। यात्रियों का कहना था कि नया रन-वे काफी बेहतर है।