अखिलेश ‘जिन्ना’ के उपासक, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी : मुख्यमंत्री योगी

CM Yogi Aadityanath

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट कर ‘’अखिलेश यादव को ‘जिन्ना’ का उपासक तथा अपने को ‘सरदार पटेल’ का पुजारी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वे (अखिलेश) ‘जिन्ना’ के उपासक हैं, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं। उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती के लिए जान न्योछावर करते हैं।

सपा सुप्रीमो पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया के जरिये लगातार ‘शब्दवाण’ जारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने लिखा है ‘जनता-जर्नादन साक्षी है… वे (सपा) ‘तुष्टिकरण’ करते हैं, हम ‘अंत्योदय’ करते हैं। वे रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं, हम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा रहे हैं।

दूसरे ट्वीट में जनता को जर्नादन बताते हुए लिखते हैं कि ‘आप सब साक्षी हैं… वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए। वे गुण्डाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए। वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए, वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि ‘राष्ट्रवाद, सेवा और सुशासन से विकास’ ही भाजपा की नीति है। अब प्रदेश की पहचान ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी… । प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे।

उल्लेखनीय है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना के लिए कहा था कि उन्होंने हमें आजादी दिलाई थी। ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे। जिस मोहम्मद अली जिन्ना की जिद के कारण भारत का विभाजन हुआ, उन्हीं जिन्ना की प्रशंसा करने वाले अखिलेश यादव पर भाजपा लगातार पलटवार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *